Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

अंतर्राज्यीय गांजा तस्करो पर केशकाल पुलिस की बड़ी कार्यवाही ,लक्जरी स्कार्पियों में गांजा तस्करी करने वाला आरोपी चढा पुलिस के हत्थे

 

 

विजय साहू कोंडागांव/ जिला पुलिस के द्वारा अवैध गांजा तस्करो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए है। पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में केशकाल पुलिस टीम के द्वारा समय-समय पर लगातार चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग की जा रही है।

 

 

इसी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की उड़िसा से एक व्यक्ति सफेद रंग की स्कार्पियो कमाक MP-15-T- 3568 में अवैध मादक गांजा तस्करी कर एनएच 30 से कोण्डागाँव से रायपुर की ओर जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर थाना केशकाल एवं हाईवे पेट्रोलिंग के टीम के द्वारा नाका बंदी कर थाने के सामने चेक पोस्ट लगाकर सघन चेकिंग प्रारंभ किया गया। इसी दौरान मुखबीर के बताये अनुसार स्कार्पियो कमाक MP- 15-T-3568 में एक व्यक्ति चेक पोस्ट में पहुचा।

 

 

जिसे पुछताछ करने पर अपना नाम कपील अहिरवार निवासी सागर मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया। उक्त वाहन की चेकिंग करने पर डिक्की के अंदर भरकर रखा हुआ भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किया हुआ 03 बोरी अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 63.590 किलोग्राम गांजा प्राप्त हुआ।

 

 

मौके पर प्राप्त अवैध मादक पदार्थ गांजा वजन 63.59 किलोग्राम गांजा कीमत करीबन 6 लाख 30 हजार रूपये एवं स्कार्पियो कमाक MP-15-T-3568 किमती लगभग 12 लाख रुपए, कुल किमती 18,30,000 रुपए को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी कपील अहिरवार पिता श्री शिव कुमार अहिरवार जाति अहिरवार उम्र 36 वर्ष निवासी मकरोनिया रजाखेडी वैराडाईस होटल के सामने थाना पदमाकर तहसील सागर जिला सागर (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया।

 

 

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय, सउनि हेमन्त कुमार देवांगन, प्रआर. 58 संजय बिसेन, आर. शंभू मण्डावी, अमित मण्डावी, दुर्गा प्रसाद मण्डावी, मनोहर निषाद, रमेश नेताम, दिपेश निषाद, अमृत मरकाम, रोबिन कोर्राम की अहम भूमिका रही।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed