15 से 18 लाख की आबादी की प्यास बुझाने वाला प्रसिद्ध गंगरेल बांध भीषण गर्मी की वजह से स्थिति सूखे पर

15 से 18 लाख की आबादी की प्यास बुझाने वाला प्रसिद्ध गंगरेल बांध भीषण गर्मी की वजह से स्थिति सूखे पर

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिले का गंगरेल बांध जिसे रवि शंकर जलाशय के नाम से जाना जाता है,जहां दूर-दराज से सैलानी इस गंगरेल बांध की खूबसूरती को देखने और घूमने के लिए पहुंचते हैं,भीषण गर्मी की वजह से यह जलाशय पूरी तरह से सूखने की परिस्थिति पर पहुंच चुका है इस महानदी में केवल 87 दिन का ही पानी बचा हुआ है,इस महानदी गंगरेल बांध से धमतरी जिले के अलावा रायपुर, बिरगांव व अन्य क्षेत्रों में भी पानी सप्लाई किया जाता है.

 

 

लेकिन यह महानदी 15 से 18 लाख की आबादी को प्यास तो जरूर बुझाता है लेकिन इस गंगरेल बांध में पानी केवल 2.824 टीएमसी बचा हुआ है.इस कारण यहां पानी केवल पेयजल के लिए ही प्रदाय किया जा रहा है अन्य कार्यों के लिए पानी प्रदाय बंद कर दिया गया है.

 

 

वही जल संसाधन विभाग के अधिकारी आशुतोष सारस्वत और जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी का कहना है कि पानी का जल स्तर कम होने की वजह से केवल पेयजल के लिए ही पानी दिया जा रहा है अन्य कार्यों के लिए पानी बंद कर दिया गया है. भिलाई स्टील प्लांट के लिए तांदुला जलाशय से पेयजल के लिए पानी दिया जा रहा है.

Nbcindia24

You may have missed