कटेकल्याण थाना क्षेत्र के ग्राम टेटम मंझारपारा में दो सगे भाइयों को गांव के ही एक व्यक्ति के ऊपर प्राण घातक हमला करने पर किया गया गिरफ्तार
शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा / जिले के कटेकल्याण थाना में गुरुवार को प्रार्थी कोसा मरकाम ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके बड़े पिताजी का लड़का भाई मासा मड़कामी पिता स्वर्गीय सोना मड़कामी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम टेटम मंझारपारा थाना कटेकल्याण में बुधवार को गांव के जोगा सोरी के यहां छठी कार्यक्रम में शामिल होने गया हुआ था ,छठी कार्यक्रम में खाना खाने की बात को लेकर दो भाई बोज्जा उर्फ़ टोंडा और सुदरू उर्फ हूंगा के साथ वाद विवाद हुआ था
इस वाद-विवाद के कारण दोनों भाई बोज्जा और सुदरू, मासा मरकाम को जान से मारने की नियत से अपने हाथ में लकड़ी का डंडा लेकर उसे खोजते हुए कमलेश मड़कामी के घर के पास पहुंचकर मासा के ऊपर प्राणघातक हमला कर डंडे से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वारकर गंभीर रूप से चोट पहुंचा कर घायल कर दिया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कटेकल्याण में अपराध क्रमांक 26/24 धारा 307,34 भा.द. वि. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। विवेचना के दौरान मामले के आरोपीगण बोज्जा उर्फ तोंडा मरकाम एवं सुदरु उर्फ हूंगा मरकाम की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में मामले के आरोपीगण
*1. बोज्जा मरकाम उर्फ तोंदा पिता स्वर्गीय सन्नू उम्र वारे कवासी उम्र 27 वर्ष*
*2.सुदरू मरकाम उर्फ हूंगा मरकाम उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम टेटम मंझारपारा थाना कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा ।
दिनांक 30/5/24 को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि गांव के छठी कार्यक्रम में मासा के साथ वाद विवाद होने पर गुस्से में आकर उसे जान से मारने की नियत से खोजते हुए उसके घर के पास जा रहे थे
मासा कमलेश के घर के पास मिला तो हम दोनों भाई उसके ऊपर प्राण घातक हमला कर उसके सर में डंडे से कई बार वार किए,उसके बाद जब वह बेहोश होकर गिर गया तब डंडे को वहीं पास के झाड़ी में फेंक कर दोनों भाई भाग गए ।
आरोपीगण बोज्जा मरकाम उर्फ तोंडा एवं सुदरू उर्फ हूंगा मरकाम निवासी ग्राम टेटम मंझारपारा के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से दिनांक 30/05/24 को गिरफ्तार किया गया एवं मामला गंभीर प्रकृति का होने व गैरजमानती होने से आरोपीगण को दिनांक 30/05/24 को माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त