शासकीय हाई स्कूल करैहा में शिक्षक पालक बैठक का आयोजन किया गया

शासकीय हाई स्कूल करैहा में शिक्षक पालक बैठक का आयोजन किया गया

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी / गट्टासिल्ली/नगरी / शासकीय हाई स्कूल करैहा में शनिवार को बालक,पालक व शिक्षक सम्मेलन आयोजित हुआ। यह सम्मेलन 10 वी व 12 वी के विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम से होने वाले डिप्रेशन से दूर रखने किया गया। इसमें पालक व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

 

 

सम्मेलन में नोडल अधिकारी एच एल कोमरे ने बच्चों व पालकों के तनाव के लक्षण और उपचार करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान पालकों और बच्चों ने भी अपनी मन की बात शिक्षकों व स्वास्थ काउंसलर से साझा किया। संकुल समन्वयक एच आर मंडावी ने शासन के प्रयासों के बारे में जानकारी दी।

 

 

इस अवसर पर प्राचार्य पीआर मंडावी, ब्लाक कर्मचारी सुरेन्द्र कुमार साहू, ललित साहू, शारदा पाटिल, सरपंच कौशिल्या देवी कश्यप, सचिव भरोसा राम यादव, रोजगार सहायक दिनेश मंडावी, मोहित मरकाम,रोशन लाल, दुर्गश कुमार, धनी राम नेताम,सहदेव राम साहू, तामेशवर साहू, तुलसी राम नेताम सहित बड़ी संख्या में पालक, विद्यार्थी व स्कूल स्टाफ के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

Nbcindia24

You may have missed