Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

आरोपियों से चोरी गये मो.सा.जूपिटर एवं सोने चांदी के सामान मोबाइल जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 457,379 भादवि.के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिले में दिनांक 09.10.12 के मध्य रात्रि को प्रार्थी योगेश्वर साहू, रेख राम साहू, श्रीमति राधिका साहू साकिनान बगदेही के मकान में अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के अंदर घुसकर सोने चांदी के जेवरात, मोबाईल एवं नगदी रकम को चोरी कर ले जाने कि रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अपराध कमांक 797/23, 798/23,799/23 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

 

 

अधिकारी कर्मचारी की संयुक्त टीम द्वारा घटनास्थल पर एवं अन्य जगहों के लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज एवं मुखबिर सूचना एवं आसपास पता तलाश करने पर संदेह के आधार पर संदेही गुलशन यादव साकिन डोमा एवं विधि से संघर्षरत बालक से पूछताछ करने पर बताये कि वर्ष 2023 के 07 माह पहले संदेही अपने ससुराल लाखे नगर रायपुर गया था जहां अपने साले के साथ दोनों घूमने जाने के नाम से निकलकर संदेही अपने घर ग्राम डोमा आये फिर रात्रि में लगभग 11.00 बजे अपने साले के साथ जयश्री राईस मील दरगहन जाकर एक लाल रंग के हीरो पैशन प्लस क० सीजी 05के 4401 जो राईस नील के बाहर में खड़ी थी,

 

 

जिसको अपने पास रखे चाबी को मो०सा० मे लगाकर चालू करके देखने पर चालू होने पर उस मो०सा० को चलाते हुए अपने साले पीछे बैठाकर अपने साथ रायपुर लाखे नगर गया और मो०सा० को अपने साले को चलाने के लिए दे दिया था कुछ दिन बाद संदेही जब अपने घर ग्राम डोमा वापस आया, तब दिनांक 14-15.10.23 की दरम्यानी रात्रि में अकेला ग्राम बिरेतरा तालाब के पास जाकर घर के बाहर रखे टीवीएस जूपीटर क्र० सीजी 23- 8174 को अपने पास रखे अन्य चावी से स्टार्ट करके उक्त स्कूटी को चोरी कर अपने घर डोमा वापस आया

 

उक्त स्कूटी को स्वयं उपयोग कर रहा था, बाद दिनांक 09.12.2023 को फिर अपने साले को बुलाकर आने पर दिनांक 09-10.12.2023 की दरम्यानी रात्रि बाजार चौक बगदेही के पास के एक घर में पुनः अपने साले के साथ घर अंदर घुसकर कमरे में रखे आलमारी से सोना चांदी का सामान दो नग सोने का मंगलसूत्र, दो नग अंगूठी, तीन नग चांदी का बच्चों का चूडी, दस नग चांदी का बिछिया, चार नग चांदी का सांटी, एक नग लक्ष्मी माता का चांदी का सिक्का, नगदी 50000/- रूपए को चोरी करके घर के बाहर निकलने के बाद ग्राम बगदेही के ही टावर के सामने वाले घर के अंदर फिर दोनों ने घुसकर कमरे से नगदी 10000/- रूपए चोरी किए फिर ग्राम बगदेही में ही एक अन्य मकान में घुसकर पुनः दोनों ने एक नग टेक्नो कंपनी का मोबाईल तथा आलमारी में रखे एक नग चांदी की अंगूठी दो जोडी चांदी का सांटी, तीन नग चांदी का बिछिया व नगदी 18000/- रूपए को चोरी किए चोरी किये।

 

 

पुछने पर नगदी रकम को खाने पीने एवं घुमने में खत्म करना बताया गया एवं सोना चांदी को बिक्री करने हेतु रायपुर व अन्य जगह बेचने के लिये ज्वेलर्स दुकान में गये तो दुकानदार द्वारा जेवरात का बिल मांगने पर बिक्री नही हो सका था।

 

 

आज दिनांक 04.05.2024 को संदेही एंव उसके साले द्वारा कुरूद में सोना चांदी बेचने हेतु ग्राहक ढूंढ रहे थे,सोना चांदी सामान एवं स्कूटी जूपीटर को अपने घर में रखा हुआ था, तथा पैसन प्रो को स्वयं चला रहा था।

 

 

सोना चांदी सामान एवं स्कूटी जुपीटर को घर ग्राम डोमा में रखना बताने पर थाना कुरूद के अपराध क्र.663/23 धारा 379 भादवि.अपराध क्र. 797/23. 798/23, 799/23 धारा 457, 380 भादवि. एवं थाना भखारा के अपराध क्र. 205/23 धारा 379 भादवि.में चोरी गये माल मशरूका को जब्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

 

नाम आरोपी : गुलशन यादव पिता तुकाराम यादव उम्र 22 वर्ष साकिन डोमा थाना भखारा जिला धमतरी एवं 01 विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल था जिसको किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है।

 

जब्ती सामान :-

 

 

आरोपी गुलशन यादव के कब्जे से 04 जोडी चांदी का पायल, 02 जोडी सोने का मंगलसूत्र, 10 जोडी चांदी का बिछया, 02 नग सोने की अंगूठी, 01 नग चांदी का सिक्का, 01 जोडी चांदी की चूडी बच्चों वाला, 02 जोडी चांदी का सांटी, 03 जोडी चांदी का बिछिया, चांदी की अंगूठी. 01 नग टेक्नो कंपनी का मोबाईल सेट एवं 01 जूपीटर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 23-8174 से जब्त किया गया।

 

 

विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से 01 मोटर सायकल फैशन प्रो कमांक सीजी 05 के 4401 को जप्त किया गया।

 

 

उपरोक्त कार्यवाही में थाना कुरूद से प्रभारी निरीक्षक अरूण साहू, सउनि. हेमंत ध्रुव, प्रआर. डैनी मंडावी महिला प्रआर. नीरा सोरी आरक्षक महेश साहू, संतोष ध्रुव, मानक लाल साहू महिला आरक्षक संतोषी साहू एवं सायबर सेल टीम से निरीक्षक सन्नी दुब्बे, प्रआर. देवेन्द्र राजपूत, मनोज साहू, किशोर देशमुख, योगेश नाग, दीपक साहू, गोपाल चन्द्राकर का आरोपी पतासाजी एवं गिरफ्तारी में सराहनीय भूमिका रही।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed