ट्रैफिक जवानों के सेहत को ध्यान में रखते हुए, धुप,बरसात से बचाव जवानों के लिए लगाया गया छतरी, सड़क निर्माण एंजेसी के ठेकेदार के साथ निरीक्षण कर शहर के चौक चौराहो में रोड़ मार्किंग,जेब्रा क्रॉसिंग बनाने दिया गया निर्देश
धर्मेन्द्र यादव धमतरी /जिले में जवानों और रोटरी क्लब के सहयोग से शहर के अंबेड़कर चौक, रत्नाबांधा चौक, घडी चौक, सिहावा चौक में छतरी लगाया गया है, जिससे जवानो को ध्रुप,व् बरसात में किसी प्रकार की परेशानी नही होगी साथ ही अर्जुनी मोड पर भी जवानों के लिए छतरी लगाई जायेगी।
शहर के अंदर संम्बलपुर बाय-पास से श्यामतराई बाय-पास तक रोड का निर्माण कार्य हो रहा है, जिसके कारण चौक-चौराहो में किये गये मार्किंग मिट जाने से उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा के द्वारा ठेकेदार के साथ सभी चौक-चौराहो का निरीक्षण कर चौक में स्टॉप लाईन, जेब्रा क्रॉसिंग, रंबल स्ट्रीप, केट आई, सेंट्रल मार्किंग, रोड मार्किंग किये जाने बताया गया उक्त कार्य से वाहन चालकों को चौक-चौराहों में रूकने में सुविधा होगी एंव दुघर्टनाओं से बचेगे।यातायात पुलिस सभी आमजनों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें यातायात पुलिस का सहयोग करें.
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग