गीदम नया फाॅरेस्ट नाका में तैनात SST टीम ने वाहन चेंकिग के दौरान दो अलग-अलग चार पहिया वाहनो से नगदी 4 लाख जप्त , विधिवत् कार्यवाही जारी
शैलेश सेंगर दंतेवाडा /असामाजिक तत्वों एवं अवैध गतिविधियों के विरू़द्व नियमित चेंकिग एवं कार्यवाही जारी लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आचार संहिता लागू होने के बाद से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मयंक चतुवेंदी एवं पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में जिले के सरहदी क्षेत्रों में SST टीम का गठन कर अन्य जिले व राज्यो से आने जाने वाले वाहनो की जाॅंच की जा रही है।
इस कड़ी में मंगलवार के दोपहर को एक स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG.04. ME 8358 को रोककर जाॅच करने पर सहयात्री प्रेमबती ध्रुव पति हीराराम निवासी रायपुर द्वारा नगद राशि 1,50,000 रूपये (एक लाख पचास हजार रूपये) अपने साथ परिवहन करते पाये जाने एवं दोपहर करीब ढाई बजे SST चेक पोस्ट फाॅरेस्ट नाका गीदम में बीजापुर की ओर से आ रहे वाहन स्कार्पियो क्रमांक CG.04. ED 4772 को रोककर जाॅच किया गया जो कार के अंदर से नगदी 2,50,000(दो लाख पचास हजार रूपये )मिला जिसके संबंध में चालक महेश वट्टी पिता महादेव वट्टी निवासी भैरमगढ़ जिला बीजापुर को उक्त रकम के संबंध में वैध दस्तावेंज पेश करने हेतु नोटिस दिया गया.
जवाब में दोनों रकम धारको के द्वारा कोई दस्तावेंज नहीं होना बताया। जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकर विधिवत् कार्यवाही कर उक्त नगदी रकम कुल 4,00,000( चार लाख रूपये) को जप्त किया गया। आदर्श आचार संहिता लागू होने पर दंतेवाड़ा जिले के सरहदी क्षेत्र में SST टीम द्वारा वाहनो की सघन जाॅच की जाकर अवैध शराब गांजा नगदी के परिवहन पर सक्त कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
“मोदी की गारंटी” कर्मचारियों एवं पेंशनरों’ के लिए लागू करने की मांग को लेकर रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन
गजपल्ला वाटर फॉल में गहराई में समाई 19 साल की महविस खान की शव रेस्क्यू टीम ने किया बरामद
Big breaking: गजपल्ला वाटरफॉल में डूबी युवती, रेस्क्यू टीम पर मधुमक्खियों का हमला।