बड़ेडोंगर में मां दन्तेश्वरी ज्योति कलश स्थापना समिति बड़ेडोंगर की बैठक, मां दन्तेश्वरी मंदिर परिसर में रखी गई

बड़ेडोंगर में मां दन्तेश्वरी ज्योति कलश स्थापना समिति बड़ेडोंगर की बैठक, मां दन्तेश्वरी मंदिर परिसर में रखी गई

 

 

विजय साहू कोंडागांव / जिला के फरसगांव के अंतर्गत पावन नगरी ग्राम बड़ेडोंगर में मां दन्तेश्वरी ज्योति कलश स्थापना समिति बड़ेडोंगर की बैठक मां दन्तेश्वरी मंदिर परिसर में रखी गई जिसमें आगामी चैत्र नवरात्र पर्व 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक मनाया जावेगा व बड़ेडोंगर की माता मावली मेला 19 अप्रैल को तथा बाबा रणबीर मेला 24 अप्रैल को आयोजित होगी ।

 

 

इस वर्ष भी मेला को सुव्यवस्थित आयोजन करने हेतु ग्राम पंचायत को दायित्व दिया गया व चैत्र नवरात्र पर्व को सफल बनाने हेतु सभी ग्रामवासियों द्वारा तन मन धन से सहयोग करने हेतु निर्णय लिया गया।इस वर्ष भी भक्तों के लिए मनोकामना तेल ज्योति शुल्क 701 रू व घीं ज्योति शुल्क 1801 रू निर्धारित की गई है व अपनी मनोकामना ज्योति शुल्क निम्न स्थानों से रसीद कटा सकते हैं

 

 

जिसमें बड़ेडोंगर से सोनू राम राम राना मां दन्तेश्वरी मंदिर पुजारी, शिवम् कम्प्यूटर, विनोद साहू किराना स्टोर्स, श्रीराम जनरल स्टोर्स, केशर चंद पुजारी, फरसगांव से कबीर फोटो स्टूडियो, अमित जनरल स्टोर, ए.के.मरावी बाबू आदर्श कालोनी, केशकाल में रामदेव ज्वेलर्स जगदीश भैया की दुकान, धनोरा में अनिल कुलदीप,मांझी इलेक्ट्रीकल्स कांकेर में सुश्री पुर्णिमा जैन भिरावाही

 

 

योगेश फोटो स्टूडियो कोण्डागांव में सपन भट्टाचार्य मधुर साउण्ड सर्विस लंजोड़ा में हेमलाल निषाद देवभोग रूचि सेन्टर नारायणपुर में भावसिंह देहारी चिहरीपारा नारायणपुर,मांकड़ी में जयदेव यादव क्षमतापुर छिनारी में कटा सकते हैं

Nbcindia24

You may have missed