असामाजिक तत्वों के विरूद्ध गीदम पुलिस की नियमित चेकिंग अभियान जारी
शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा / जिले में अपराधों की रोकथाम एवं असामजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गीदम पुलिस लगातार अवैध कार्यो में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है।
दिनांक 30 मार्च को नियमित चेकिंग अभियान के दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री कर रहे आरोपी भगतराम नाग पिता मयाराम नाग उम्र 24 वर्ष निवासी पोन्दूम बाण्डापारा, को पकड़ा गया जिसके कब्जे से अंग्रेजी शराब 10 नग हैवर्ड 5000 कम्पनी बीयर, प्रत्येक में 650 एमएल, 01 नग अंग्रेजी शराब 375 एमएल, 03 नग अंग्रेजी शराब का 03 क्वाटर प्रत्येक में 180 एमएल कुल 7.415 एमएल कुल कीमती 3240/रू0 को लेकर बिक्री करने ग्राहक की तलाश में था।
तत्संबंध में भगतराम नाग पिता मयाराम नाग के विरूद्ध थाना गीदम में अपराध क्रमांक 39/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में उनि. निर्मल वर्मा, सउनि पंकजधर, प्र0आर0 341 राजकुमार, आशीष नाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी