लोकसभा चुनाव के ठीक 18 दिन पहले नक्सलियों का आतंक लौह अयस्क खदान में

लोकसभा चुनाव के ठीक 18 दिन पहले नक्सलियों का आतंक लौह अयस्क खदान में

 

 

बोधन नाग /नारायणपुर/ छोटेडोंगर के लौह अयस्क खदान अमदई घाटी में लोकसभा चुनाव चुनाव के ठीक 18 दिन पहले नक्सलियों ने 04 गाडि़यो को किया आग के हवाले। रात 11.00 छोटेडोंगर थाना से 500 मीटर की दुरी पर लौहअयस्क परिवहन मे लगे ट्रको पर आगजनी की घटना को अंजाम दिया ।

 

जब से नई सरकार बनी है नक्सलियों का उत्पात बड़ गया है । आग जनी की इस घटना से पुरे क्षेत्र में दहसत का माहौल बना हुआ है । घटना के बाद पुलिस ने सर्चिंग अभियान बढ़ा दिया है । खबर मिलने तक किसी की हताहत होने की खबर नही आई है ।

Nbcindia24

You may have missed