लोकसभा चुनाव के ठीक 18 दिन पहले नक्सलियों का आतंक लौह अयस्क खदान में
बोधन नाग /नारायणपुर/ छोटेडोंगर के लौह अयस्क खदान अमदई घाटी में लोकसभा चुनाव चुनाव के ठीक 18 दिन पहले नक्सलियों ने 04 गाडि़यो को किया आग के हवाले। रात 11.00 छोटेडोंगर थाना से 500 मीटर की दुरी पर लौहअयस्क परिवहन मे लगे ट्रको पर आगजनी की घटना को अंजाम दिया ।
जब से नई सरकार बनी है नक्सलियों का उत्पात बड़ गया है । आग जनी की इस घटना से पुरे क्षेत्र में दहसत का माहौल बना हुआ है । घटना के बाद पुलिस ने सर्चिंग अभियान बढ़ा दिया है । खबर मिलने तक किसी की हताहत होने की खबर नही आई है ।
Nbcindia24
More Stories
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास