कुसुमकसा में निकाली गई अक्षय कलश शोभायात्रा “जय श्री राम” के लगे नारे से राम की भक्ति में डूबे ग्राम वासी

बालोद/ 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल विराजमान होंगे । इसके पूर्व पूरे देशभर के हर गांव गली शहर में अक्षय कलश शोभायात्रा निकल जा रहे हैं जिसमें भक्त की राम भक्ति मे सराबोर होकर यात्रा में शामिल हो रहा है बालोद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों भी में इन दिनों पावन धाम अयोध्या नगरी से लाई गई प्रभु श्री राम जी के मंदिर से पूजित अक्षत कलश का शोभा यात्रा निकाली जा रही/

ग्राम कुसुमकसा में भी इस अवसर पर बाजे गाजे के साथ भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली गई जहाँ ग्रामीण बेहद उत्साह के साथ इसमे हिस्सा ले रहे यह यात्रा दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस मंदिर पहुंची यात्रा में बड़ी संख्या में सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे व ग्रामीण महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर यात्रा में सम्मिलित हुई वही यात्रा के दौरान जगह जगह पूजित अक्षत कलश का स्वागत करते हुए पूजा किए इस दौरान समूचे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा।

Nbcindia24

You may have missed