लोन वर्राटू अभियान अंतर्गत 01 माओवादी ने किया आत्मसमर्पण, आत्मसमर्पित माओवादी मलांगेर एरिया कमेटी अन्तर्गत गोण्डेरास पंचायत में था सक्रिय
शैलेश सेंगर (बिट्टू) दंतेवाड़ा/ जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छ.ग. शासन की ‘‘पुनर्वास नीति‘‘ के प्रचार-प्रसार एवं दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये अभियान) से प्रभावित होकर नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर मलांगेर एरिया कमेटी का प्रतिबंधित नक्सली संगठन में गोण्डेरास पंचायत जीआरडी सदस्य लखमा वंजाम पिता स्व0 भीमा वंजाम उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोण्डेरास पेरमापारा थाना गादीरास जिला सुकमा ने आज मंगलवार को पुलिस अधिकारी एवम सीआरपीएफ के अधिकारियों के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया ।आत्मसमर्पण कराने में 231वी वाहिनी सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा का विशेष योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित माओवादी को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा।इस लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 167 ईनामी माओवादी सहित कुल 656 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
More Stories
ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सामने आया बड़ा घोटाला,रोजगार सहायिका पर मनरेगा मास्टररोल में फर्जीवाड़ा कर हितग्राहियों के पैसे गबन करने का आरोप
नगरी ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं की एक दिवसीय हड़ताल,नगर में रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
CG: माँ लिंगेश्वरी की एक अनोखा और चमत्कारी मंदिर, कल 3सितंबर को खुलंगे गुफा का द्वार, निसंतान दंपतियों के लिए विशेष महत्व।