क्राईम : अवैध रूप से 32 बोरी धान का परिवहन करते हुए पिकअप को पकड़ा,हमराह स्टाफ थाना एवम तहसीलदार कुआकोंडा की कार्यवाही
शैलेश सेंगर (बिट्टू) दंतेवाड़ा / पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में दीगर जिला एवं दीगर राज्य से अवैध रूप से हो रहे धान परिवहन पर रोक लगाने हेतु नाका लगाकर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर रविवार को सूचना मिली थी कि जगरगुंडा से पिकअप में अवैध रूप से धान का परिवहन करते हुए कुआकोंडा की ओर ले जाया जा रहा है
जिसे चेक करने पर हमराह स्टाफ थाना एवम तहसीलदार कुआकोंडा महेश कश्यप के चेकिंग के दौरान पिकअप क्रमांक CG18 N 2523 को रोककर चेक करने के दौरान 32 बोरी धान भरा हुआ मिला। उक्त धान को परिवहन कर ले जाने के संबंध में पिकअप चालक भगवान दीप पासवान पिता पंचम निवासी कुआकोंडा से वैध दस्तावेज पेश करने के संबंध में नोटिस दिया गया, जो धान को परिवहन करने के संबंध में कोई दस्तावेज नही होना बताया एवम स्वयं ड्राइवर ही वाहन स्वामी होना बताया 32 बोरी धान को अवैध रूप से परिवहन करते पाया जाने पर मामला खाद्य विभाग से संबंधित होने से खाद्य विभाग कुआकोंडा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपी गई।
More Stories
CG: No हेलमेट, No पेट्रोल अभियान का उलघंन, पंप सील
ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सामने आया बड़ा घोटाला,रोजगार सहायिका पर मनरेगा मास्टररोल में फर्जीवाड़ा कर हितग्राहियों के पैसे गबन करने का आरोप
नगरी ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं की एक दिवसीय हड़ताल,नगर में रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन