
Nbcindia24/ पुलिस विभाग ने शहर मे कोरोना संक्रमण से बेखौफ घूमने वालो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस अभियान में विदिशा कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन ने पहुंचकर बिना मास्क वाले वाहन चालकों को कोरोना दूत मंच पर बैठाया और कोरोना से सुरक्षित रहने के उपाय निबंध लिखने को कहा. पुलिस विभाग ने शहर में कोरोना संक्रमण से बेखौफ घूमने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अनूठा तरीका अपनाया है।

दरअसल मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में फैलते कोरोना संक्रमण को रोकने प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. जिसके तहत पुलिस ने नीम ताल चौराहे पर कोरोना नाम से अस्थाई जेल बनाई. जेल में उन लोगों को रखा गया जो चेकिंग के दौरान बिना मास्क के घूमते हुए पाए गए. इन लोगों पर चालानी कार्रवाई तो की ही गई, वही हाथ के पंजे के ऊपरी हिस्से पर कोरोना टैटू छपा सील भी लगाया गया. इतना ही नहीं बिना मास्क वाले इन लोगों को करीब 30 मिनट तक अस्थाई जेल रूपी पंडाल में बिठा उनसे कोरोना से सुरक्षित रहने के उपाय पर निबंध भी लिखवाए जाएंगे ।

COMING SOON….
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम