कोरोना सख्ती- बिना मास्क निकले तो हाथों में पुलिस से लगवानी पड़ेगी सील और फिर ये मिलेगी सजा..?

Nbcindia24/ पुलिस विभाग ने शहर मे कोरोना संक्रमण से बेखौफ घूमने वालो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस अभियान में विदिशा कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन ने पहुंचकर बिना मास्क वाले वाहन चालकों को कोरोना दूत मंच पर बैठाया और कोरोना से सुरक्षित रहने के उपाय निबंध लिखने को कहा. पुलिस विभाग ने शहर में कोरोना संक्रमण से बेखौफ घूमने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अनूठा तरीका अपनाया है।

दरअसल मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में फैलते कोरोना संक्रमण को रोकने प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. जिसके तहत पुलिस ने नीम ताल चौराहे पर कोरोना नाम से अस्थाई जेल बनाई. जेल में उन लोगों को रखा गया जो चेकिंग के दौरान बिना मास्क के घूमते हुए पाए गए. इन लोगों पर चालानी कार्रवाई तो की ही गई, वही हाथ के पंजे के ऊपरी हिस्से पर कोरोना टैटू छपा सील भी लगाया गया. इतना ही नहीं बिना मास्क वाले इन लोगों को करीब 30 मिनट तक अस्थाई जेल रूपी पंडाल में बिठा उनसे कोरोना से सुरक्षित रहने के उपाय पर निबंध भी लिखवाए जाएंगे ।

COMING SOON….

जल्द

Nbcindia24

You may have missed