छत्तीसगढ़ में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार से पार, 53 लोगों ने गंवाई जान, छत्तीसगढ़ में बेकाबू होते कोरोना का जिम्मेदार कौन….?

नेट इमेज

Nbcindia24/ छत्तीसगढ़ में बेकाबू होते कोरोना ने सरकार सहित प्रशासन की नींद उड़ा दी है आज प्रदेश में 10 हजार से भी अधिक संक्रमितओ की पुष्टि की गई है. वहीं मौत के आंकड़ों ने भी कहर बरपा रहा है. प्रदेश में बीते 24 घंटों में 53 लोगों ने अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. जो अब तक का कोरोना से सर्वाधिक मौत का आंकड़ा है।

नेट इमेज

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लेकर अलग-अलग जिले की बात की जाए तो आज रायपुर में रिकार्ड तोड़ 2821 नये संक्रमित की पहचान की गई, दुर्ग में 1838, राजनांदगांव में भी संक्रमितों की संख्या में तेजी से उछाल हो रहा आज 940 नये मरीज मिले, बालोद में 289, बेमेतरा 276, कवर्धा 267, धमतरी 274, बलौदाबाजार 242, महासमुंद 468, बिलासपुर 545, रायगढ़ 189, कोरबा 294, जांजगीर 155, मुंगेली 113, सरगुजा 210, सूरजपुर 132, जशपुर 209, इसी तरह कांकेर में 210 नये मरीज की पुष्टि हुई हैं।

वही आज हुई मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो राजधानी रायपुर में 26 लोगों की जान गई, दुर्ग 9, धमतरी 5, राजनांदगांव 3, गरियाबंद 2, सरगुजा 2 वही कवर्धा, बलौदाबाजार, बिलासपुर,  कोरबा और जांजगीर में 1-1 लोगों की जान गयी है।

नेट इमेज

Nbcindia24 का सवाल…
1: क्या हम बेवजह घर से निकलना बंद करेंगे..?
2: क्या हम जरूरत पढ़ने पर ही मास्क लगा घर से बाहर निकलेंगे..?
3: क्या हम भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे..?
4: क्या हम अपनी लापरवाही से परिवार की जान जोखिम में नही डाल रहे..?
5: क्या कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं..?
6: क्या शासन-प्रशासन की शक्ति के बाद ही हम नियमों का करेंगे पालन..?

नेट इमेज

जो वारियर्स अपना परिवार छोड़ खुद की जान जोखिम में डाल संक्रमितो का ईलाज कर रहे. कम से कम एक बार उनके बार सोच कर देखिए…?

आप जागरूक हैं तो जागरूकता का परिचय दें और अपने साथ अपने परिवार की जिंदगी को भी सुरक्षित करें।

दो गज दूरी, मास्क है जरूरी

Nbcindia24

You may have missed