Nbcindia24/ गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ-साथ देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण लगातार अपना पांव पसार रहा. बालोद जिला भी अछूता नहीं है. जिले में भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वही संक्रमण के चलते लोगों की जान भी जा रही है, शासन-प्रशासन द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर जनता से निर्देशों को कड़ाई से पालन करने लगातार अभियान चलाया जा रहा. बावजूद इसके जनता में लापरवाही देखी जा रही. यही वजह है कि संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।
बालोद नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने स्वयं संक्रमित होने की जानकारी साझा कर जनता से संक्रमण को हल्के में ना लेने बल्कि इसे गंभीरता से ले शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है
बतला दे कि बीते दिनों अध्यक्ष विकास चोपड़ा असम से चुनाव प्रचार कर वापस लौटे है, जिसके बाद होम आइसोलेशन में रह रहे थे इसी बीच उनका रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया. जिसके बाद लगातार होम आइसोलेशन रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त