जिले में फूटा कोरोना बंम, लापरवाही ने प्रशासन की बढ़ाई चिंता ।

Nbcindia24/ कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलो ने सरकार के साथ-साथ प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है. तो वहीं आम जनता की भी लापरवाही लगातार देखने को मिल रहे हैं. यही वजह है कि दिन-ब-दिन पॉज़िटिव मरीजों की संख्या बढ़ते ही जा रहे हैं. आज बालोद जिले में 161 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है. जिसमें बालोद ब्लॉक 36, डौण्डी 45, डौंडीलोहारा 17, गुरुर 09 व गुंडरदेही 54 मरीज की पहचान की गई. तो वही आज दो पॉजिटिव मरीज की हुई मौत हो गई है।

आज की स्थित में जिले में कुल 11136 पॉजिटिव एक्टिव मरीज है।

Nbcindia24

You may have missed