पुलिस नक्सली मुठभेड़ ,दो नक्सली ढेर ,विधानसभा चुनाव से पहले मिली बड़ी सफलता ,हथियार भी बरामद
रायपुर /nbc इंडिया 24 न्यूज़ डेस्क / छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांकेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है .जिले के कोयलीबेडा इलाके में पुलिस और नक्सालियो के बिच जबरदस्त मुठभेड़ हुई जिसमे जवानों ने दो नक्सलियो को मार गिराया है .मारे गए नक्सलियो की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है .आसपास के इलाको में अभी भी जवानों के द्वारा सर्चिंग अभियान जारी है .
बताया जा रहा है की कोयलीबेडा थाना क्षेत्र के जंगलो में नक्सलियो की मौजूदगी की सुचना पर जवानों को सर्चिंग अभियान के लिए भेजा गया था .इस दौरान नक्सलियो ने जवानों को अपनी और आता देख फायरिंग शुरू कर दी जवाबी फायरिंग जवानों ने दो नक्सालियो के ढेर करने में सफलता हासिल की है. मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग के दौरान जवानों ने एक इंसास रायफल ,एक १२ बोर बन्दुक समेत अन्य सामग्री भी बरामद की है .मृत नक्सलियो की शिनाख्ती नहीं हो पाई है .
पुलिस कप्तान का कहना है की हमारे जवानो को सर्चिंग के लिए भेजा गया था इस दौरान मुठभेड़ हुई जिसमे दो नक्सली मारे गए है .मृत नक्सलियो को जवानों के द्वारा लाया जा रहा है .बरहाल जवानो की वापस के बाद हि पूरी जानकारी मिल पायेगी .
More Stories
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान
CG: बुलेट चोरी का अजीबोगरीब मामला: जंगल के पानी भरे गड्ढे में मिली बाइक
एक और आदतन बदमाश ज्ञानेन्द्र नेताम हुआ जिला बदर कलेक्टर ने पारित किया जिला बदर का आदेश