नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी के सचिव मोहन ने जारी किया प्रेस नोट
आशीष पदमवार / बीजापुर / जिले में बीते मंगलवार को मद्देड थाना क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली नागेश को जवानो ने ढेर कर दिया था .मारा गया नक्सली नागेश पद्दम मद्देड एरिया कमेटी का सेकट्री था .
मारे गए नक्सली के विरोध में नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर मद्देड़ एरिया कमांडर नागेश की मौत को संगठन के लिए एक बड़ा नुकसान बताया। नक्सली नागेश रासुम गांव में पैदा हुआ और वह 1995 से नक्सल संगठन मे जुड़ा था ।इस मुठभेड़ के विरोध में नक्सलियों ने 26 अक्टूबर को बीजापुर बन्द का आहवान किया है । बन्द के दौरान अस्पताल – स्वास्थ्य सुविधाओं को बन्द से दूर रखा गया है । माओवादियों ने चेतावनी भी दी है की बन्द के दौरान गाड़ीया चलाने पर एंव दुकान खोलने वालो पर होने वाले नुकसान के लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे ।
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख