तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी,कई यात्री घायल,उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया
विजय साहू /कोंडागांव/ बस्तर के कोंडागाँव में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर गड्डे में पलट गयी। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये कोंडागाँव जिला अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना जगदलपुर,कांकेर नेशनल हाइवे पर बीते रात की बताई जा रही है। जहाँ कोंडागाँव नारंगी नदी पूल के पास पायल ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गयी और पुल के नीचे गड्डे में जा गिरी। वहीं हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गयी…इस हादसे में कई यात्रियों की घायल होने की खबर है जिनमें महिलाएं भी शामिल है…सभी घायलों को कोंडागाँव जिला अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा उस वक्त हुआ जब पायल कंपनी की यात्री बस बैलाडीला,दंतेवाड़ा से दुर्ग जा रही थी…उसी दौरान कोंडागाँव नारंगी नदी पुल के पास एनएच पर बस अनियंत्रित पलट गयी,वहीं घटना की खबर लगते ही कोंडागाँव कोतवाली,यातायात पुलिस की टीम सहित सीआरपीएफ 188 बटालियन के जवान मौके पर पहुँचकर आगे की कार्रवाई में जुट गये।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त