आदिम जाति विभाग के चतुर्थ एवं तृतीय कर्मचारियों को मिला समयमान वेतनमान
दन्तेवाड़ा / प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप कर्मचारियों के हित में लगातार कार्य करते हुए शासन के निर्देशानुसार राज्य के सिविल सेवा के सदस्यों को सेवा में आगे बढ़ने के निश्चित तथा समयबद्ध अवसर उपलब्ध कराये जाने की दृष्टि से शासकीय सेवकों को उनके पूर्व सेवाकाल में न्यूनतम तीन उच्चतर समयमान वेतनमान उपलब्ध कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए। जिसके अनुसार आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन में कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देशन पर समिति गठित कर तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों की समयमान वेतनमान का कार्य पूरा किया गया। आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ कर्मचारियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय समयमान दिया गया। जिसमें तृतीय वर्ग में 03 कर्मचारी एवं चतुर्थ वर्ग में 174 कर्मचारियों को समयमान वेतनमान स्वीकृति किया गया। जिसके लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारियों द्वारा कलेक्टर विनीत नंदनवार को धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त डॉ आनंद सिंह, सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त