शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मिल रहा रोजगार,एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन
दंतेवाड़ा/ जिला प्रशासन के द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से सोमवार को विकासखंड गीदम अंतर्गत कारली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा के द्वारा किया गया। लाइवलीहुड कॉलेज में आयोजित इस मेले में युवक युवतियों को प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार का अवसर मिल रहा है। विभिन्न पदों पर भर्ती साक्षात्कार और दस्तावेज मूल्यांकन के आधार पर की गई। आज हुए रोजगार मेला में बेरोजगार युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी इस दौरान बेरोजगार युवाओं के इंटरव्यू लिये गये। आयोजित रोजगार मेले में 510 युवक, युवतियों ने भाग लिया। आयोजित मेले में 15 कंपनियों ने बेरोजगार युवाओं का साक्षात्कार कर मौके पर 80 लोगों का प्रारंभिक चयन किया गया। सभी बेरोजगार युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कम्पनियां जैसे- फायर सेफ्टी एवं डिसास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट भिलाई, कमांडो सिक्योरिटी सर्विसेज रायपुर, नियारा एच आर सोल्यूशन राजस्थान, मगध इलेक्ट्रिकल्स जगदलपुर, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन सुकमा, बी आर बालाजी महिंद्रा शोरूम जगदलपुर, पृथ्वी डेव्हलपर्स जगदलपुर, एल आई सी दन्तेवाडा,स्कॉई ऑटोमोबाईल जगदलपुर, श्रीराम फायनेंस लिमिटेड, जगदलपुर,मॉम्स फुड सर्विसेज प्रा.लि. जगदलपुर,मैनचेस्टर टेक्नोलॉजी हेल्थ केयर सर्विसेस प्रा.लि. रायपुर, प्रमेरिका लाईफ इंश्योरेन्स, एर्स.बी.आइ. लाईफ इंश्योरेन्स,चंद्रा इंटरटेनमेंट में फायरमेन, सिक्योरिटी गॉर्ड, सिक्योरिटी सुपरवाईजर ड्रायवर (हवी लायसेंस), एक्स सर्विस मेन, मशीन ऑपरेटर, मैकेनिक, पैकेजिंग स्टॉफ, इलेक्ट्रिशियन, हॉस्पिटालिटी, सेल्स कंसलटेन्ट, टेली कॉलिंग (महिला), साईट सुपरवाईजर, ऑफिस स्टॉफ, ड्रायवर, एवं अन्य पदों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती कर रोजगार प्रदान करने हेतु कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारंभिक रूप से चयनित किया। मेले में 18 से 45 वर्ष के आवेदकों को रोजगार दिया जा रहा है। इस प्रकार के रोजगार मेले के आयोजन से अधिक से अधिक लोगों को सुगमता से रोजगार मिल रहा है। इसके साथ ही आज इस रोजगार मेले में मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाई गई और अपने मताधिकार का प्रयोग करने जागरूक किया गया। इस मेले में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त