Breaking
Wed. Nov 19th, 2025

गोरखपुर । ट्रेनों के जरिए तस्करी का सोना गोरखपुर में जमकर खप रहा है। इसका खुलासा मंगलवार को जब हुआ जब गोरखपुर GRP और डायरेक्टरेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) टीम ने देवरिया के पार्सल घर के पास से एक युवक और एक युवती को 17 सोने की बिस्कुट के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद सोने की कीमत 1.26 करोड़ रुपए बताई जा रही है

दोनों ने पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने कबूल किया कि वे इस सोने की खेप को बैंकाक से कोलकाता लाकर अब गोरखपुर आ रहे थे। जिसे गोरखपुर के तस्कर को सप्लाई देनी थी। हालांकि, पकड़े गए युवक और युवती तस्करी के इस खेल के महज कैरियर हैं, उन्हें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। दोनों ने बताया कि एक बार तस्करी का गोल्ड पहुंचाने के एवज में उन्हें 50 हजार से एक लाख रुपए तक की रकम मिलती है।

DRI टीम के साथ GRP ने दबोचा
दरअसल, मंगलवार की दोपहर ट्रेन से सोने की तस्करी की सूचना रेलवे पुलिस को मिली। जिसके बाद इंस्पेक्टर GRP देवरिया सुधाकर उपाध्याय ने अपनी और DRI गोरखपुर की टीम को साथ लेकर चेकिंग शुरू कर दी गई। इस दौरान पार्सल दफ्तर के पास दो संदिग्ध एक युवक और युवती को टीम ने शक के आधार पर दबोच लियां टीम ने महिला पुलिस के साथ जब उनकी तलाशी की तो दोनों के कमर में बांध हुआ 17 सोने का बिस्कुट बरामद हुआ।

देवरिया के रहने वाले हैं युवक और युवती
GRP के मुताबिक, बरामद सोने का कुल वजन 2 किलो 100 ग्राम है। जिसकी कीमत 1 करोड़ 26 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवरिया के थाना कोतवाली इलाके के गायत्रीपुरम के रहने वाले अमित कुमार वर्मा पुत्र विनय वर्मा और वहीं की रहने वाली नेहा वर्मा पुत्री विजय वर्मा के रूप में हुई। फिलहाल टीम दोनों से पूछताछ कर रही

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed