सीआईएसएफ मैत्री कप क्रिकेट स्पर्धा 2023 में बालोद पुलिस की टीम रही फाइनल विजेता।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव द्वारा बालोद पुलिस के सभी खिलाड़ियों को सम्मानित कर, दी गई शुभकामनाएं।
मैत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने लिया था हिस्सा।
छत्तीसगढ़/ स्पात नगर भिलाई में 25.05.2023 से दिनांक 28.05.2023 तक सेक्टर 01 बीएसपी क्रिकेट मैदान में आयोजित CISF मैत्री कप 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट में विभिन्न जिलों के पुलिस टीम सहित पैरामिलिट्री फोर्स, बीएसपी टीम, SBI HDFC बैंक टीम एवं मेडिकल विभाग के क्रिकेट टीमों ने भाग लिया, जिसमें जिला पुलिस बालोद के खिलाड़ियों ने क्रिकेट स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन कर विपक्षी टीमों को पराजय करते हुए आरटीसी उतई टीम के द्वारा 12 ओवर के फाइनल मैच में दिए गए टारगेट 103 रन को महज 07 ओवर में लक्ष्य पूरा कर 07 विकेट से मात देकर विजयी हुए।
इस जीत के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बालोद पुलिस चैंपियन टीम के सभी खिलाड़ियों को सम्मानित कर पूरे टीम को शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालें बालोद जिला पुलिस टीम खिलाड़ियों में निरीक्षक श्री बलराम श्याम, आरक्षक. जनेश्वर प्रसाद, आर. कीर्ति निषाद, आर.चंद्रशेखर, आर. सुमित पटेल, आर. कुंभलाल वर्मा, आर. परमेश्वर सिंह, आर. प्रवीण, आर. बनवारी लाल, आर. शैलेंद्र, आर. राजेश, आर. संजय, आर. राजकुमार, आर. अजय सिन्हा।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम