Breaking
Wed. Nov 19th, 2025

छत्तीसगढ़/महासमुंद जिले से लगे हुए क्षेत्र बया के पंजाब नेशनल बैंक शाखा बया के कैशियर के द्वारा बड़ा फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया गया है। इतना ही नहीं केसियर के द्वारा क्षेत्र के हितग्राहियों से रुपए लेकर जमा पर्ची में सीलमोहर लगाकर हितग्राहियों को दे दिया गया है। लेकिन उनके खाते में पैसा जमा नहीं किया।
मामले का उजागर तब हुआ जब हितग्राही अपनी जमा पैसा को निकालने बैंक आए। तब बैंक कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि कैसियर बिंदु प्रधान एक करोड़ से अधिक की राशि चपत लगाकर फरार हो गया है। हालांकि इसकी शिकायत बैंक के द्वारा पिछले 8 माह पहले राजा देवरी थाना में दर्ज करा दिया गया है। लेकिन 8 माह बीत जाने के बाद भी कानून के हाथ फर्जीवाड़ा करने वाले कैशियर बिंदु प्रधान तक नहीं पहुंच पाया । वहीं क्षेत्र के हितग्राही अपने पैसे के लिए दर-दर भटकते नजर आ रहे हैं, और आज अंत में थक हार कर 30 से 35 पीड़ित हितग्राही थाना राजा देवी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। और उन्होंने कहा कि जब भी बैंक में पैसे के लिए निकासी पर्ची भरते हैं तो बैंक मैनेजर के द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है पैसे की मांग करने पर पंजाब नेशनल बैंककी गिरफ्तारी के बाद ही पैसा मिलेगा कह भगा दिया जाता है।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed