Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। सर्व समाज समरसता समिति के द्वारा “दी केरला स्टोरी” फ़िल्म नगर के किशोरवयस बेटियों को निशुल्क दिखाने के लिए 23 मई मंगलवार को संध्या 5:30 से 8:30 के शो के लिए पूरा हाल बुक किया गया । समरसता समिति के द्वारा बतलाया गया की उक्त फ़िल्म को निशुल्क दिखाने के पीछे समिति का उद्देश्य फ़िल्म की कहानी के माध्यम से बच्चों को लव जिहाद, धर्मांतरण और सांस्कृतिक पतन के प्रति जागरूक कर उन्हें सावधान करना है। सत्य घटना पर आधारित दी केरला स्टोरी मूवी की कहानी दिल को दहला देने वाली, सच्ची कहानी जो पहले कभी नहीं कही गई है – एक खतरनाक साजिश का खुलासा जो भारत के खिलाफ रची गई थी। यह फिल्म, केरल के विभिन्न हिस्सों की तीन युवा लड़कियों की सच्ची कहानियों का संकलन है। इस्लामिक आंतकवादी संगठन आई.एस.आई.एस. द्वारा कैसे देश भर के नवजवान बहन- बेटियों को बहला फुसलाकर उनका ब्रैनवॉश करके हजारों मासूम महिलाओं को व्यवस्थित रूप से परिवर्तित किया गया, कट्टरपंथी बनाया गया और उनके जीवन को नष्ट कर दिया गया। यह कहानी का उनका पक्ष है। निसंदेह सच्ची घटना से प्रेरित फ़िल्म की सच्चाई हमारे बच्चों को लव जिहाद, धर्मान्तरण और सांस्कृतिक पतन से आजादी दिलाएगी। इस फ़िल्म से हमारे बच्चों को सिखने को मिलेगा की सामान्य जीवन में किससे मित्रता करना है और किससे नही, किस पर भरोसा करना है और किस पर नही।
More Stories
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास