कुएं मे मिला 80 साल के बुजुर्ग की लाश, हादशा या कुछ और जाँच मे जुटि पुलिस।

Balod/ चंदन पटेल /गुंडरदेही  मिली जानकारी अनुसार 80 साल के भघेला बारले की लाश उसी के घर के सामने कुवे में तैरते मिला घरवाले के बताए अनुसार बुजुर्ग बीती रात 3:00 बजे से घर से निकला था आस पास ढूंढने के बाद भी नहीं मिला जिसके बाद कुएं के पास जाकर देखा तो बुजुर्ग का चप्पल पानी मे तैरते दिखा जिससे कुँए मे गिरने का अंदेशा जता कुंए में अकोटा डाला गया जिसमे बुजुर्ग की लाश फस कर पानी के उपर आया।

 

जानकारी के अनुसार मृतक  रेलवे गैंग मैन के पद से  2003 में हुवा रिटायर्ड था

घटना की जानकारी गुंडरदेही थाना मे दिया गया पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई फिरहाल शव को कुएं से निकालकर पुलिस पंचनामा कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Nbcindia24

You may have missed