Breaking
Wed. Nov 19th, 2025

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला में दीपका थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या से जिले में सनसनी फैल गई है। पुलिस इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक एसईसीएल कर्मी था। उसकी हत्या किसने और क्यों की है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस के आला अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

मामला दीपका थाना क्षेत्र के एसईसीएल गेवरा कॉलोनी के ऊर्जा नगर की है। बताया जाता है कि ऊर्जा नगर के मकान नंबर 7 में निवासरत जगजीवन रात्रि के मकान में मंगलवार की रात लगभग 02:00 बजे कुछ लोग पहुंचे थे, जिन्होंने दरवाजा खोलने के लिए कहा, जैसे ही जगजीवन ने दरवाजा खोला इसी दौरान उन्होंने धारदार हथियार से जगजीवन पर हमला कर दिया। जगजीवन की मौत हो गई। घटना से भयभीत घर में जगजीवन की पत्नी अपने बच्चों को लेकर बगल के कमरे में जाकर छिप गई। हमलावरों के लौटते ही किसी तरह हिम्मत जुटाकर जगजीवन की पत्नी ने इसकी जानकारी अपने पड़ोसियों को और पुलिस को दी। एसईसीएल कर्मी की हत्या की सूचना पाते ही दीपका पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के आला अधिकारियों की टीम व डॉग स्कॉट की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। एसएससीएल कर्मी जगजीवन की हत्या किसने और क्यों की है या अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस की टीम सभी पहलू को लेकर जांच कर रही है। एसईसीएल कर्मी की हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। उधर एक दिन पहले कटघोरा थाना के छुरी में भी हत्या की वारदात होने से पिछले 24 घंटे में जिले में हत्या की दो वारदात हो गई है। लगातार हत्या की वारदात से पुलिस भी सकते में है, हालांकि पुलिस की टीम दोनों ही हत्या के मामलों को सुलझाने में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed