BREAKING BALOD/ 25 वर्षीय महिला आग मे झुल्सि, गंभीर हालत में हायर सेंटर किया गया रिफर।

आग में झुलसने से 25 वर्षीय कजराबांधा निवासी कुलेश्वरी साहू गंभीर रूप से घायल उचित इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर

बालोद जिला के ब्लॉक मुख्यालय गुंडरदेही से 17 किलोमीटर दूर कजराबांधा में 25 वर्षीय कुलेश्वर साहू पति जितेंद्र साहू गंभीर रूप से घायल हो गई आनन-फानन में गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार पश्चात उचित इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक कुलेश्वरी साहू 80% जल चुकी है उचित इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया।

घरवालों के बताए अनुसार कुलेश्वरी साहू चूल्हे में जिमी कांदा उषण रही थी तभी अचानक ऊपर में रखा चिमनी अचानक से नीचे गिर गया जिसके कारण कुलेश्वरी की साड़ी में आग पकड़ ली और गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही से इलाज के लाया गया।

बहरहाल पुलिस जाँच के बाद ही आग लगने की असल वजह सामने आ पाएगा।

Nbcindia24

You may have missed