औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लायवुड कंपनी में भीषण आग लगी

छत्तीसगढ के दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लायवुड कंपनी में भीषण आग लगी है। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं।

दुर्ग के जेवरा सिरसा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में गोयल प्लायवुड में भीषण आग की लपटें उठती देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने आग की भयावहता को देखते हुए बीएसपी और निगम टीम को भी बुलवाया। हवा तेज होने की वजह से आग बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना टीम को करना पड़ रहा है। कंपनी मालिक शहर से बाहर हैं। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य भी मौके पर मौजूद हैं

Nbcindia24

You may have missed