जनपद सदस्य कुसुमकसा संजय बैंस ने अपने निधि से 6.50 लाख की लागत से वार्ड 16 में नाली निर्माण का भूमिपूजन किया ।

Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। मंगलवार को जनपद सदस्य संजय बैंस ने विकास की एक और कदम की रखी। नीव आज जनपद सदस्य संजय बैंस ने वार्ड नम्बर 16 में नाली निर्माण का भूमिपूजन किया । कार्यक्रम के अधक्ष्यता कर रहे सरपंच शिवराम सिंदरामे ने कहा कि नाली नही होने से मोहल्ले वासियों को बहुत परेशानी हो रही थी । और वह भी इसी मोहल्ले में रहता है । मै आभार व्यक्त करता हु हमारी समस्या के निराकरण के लिए हमारे जनपद सदस्य संजय बैंस ने अपने निधि से छ लाख पचास हजार की निधि स्वीकृति कर गांव को विकास की ओर ले जा रहे है। उप सरपंच दीपक यादव ने कहा की में इस वार्ड का पंच हु मैने वार्ड की समस्या को देखते हुए हमारे जनपद सदस्य से आग्रह वार्ड वासियों के साथ किया था और हमारे उम्मीदों को पूरा किए मैं पूरे वार्ड वासियों के तरफ से धन्यवाद देता हु । कार्यक्रम के मुख्यातिथि संजय बैंस ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा की मैने वार्ड वासी की मांग पर नाली निर्माण के लिए छै लाख पचास हजार रुपए की राशि स्वीकृति प्रदान किए है इस बरसात में लोगो के घर पानी नहीं घुसेगा और ना ही गलियों में कीचड़ होगा मुझे खुशी है आप लोग हमारे क्षेत्र के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर चलना ही क्षेत्र का विकास की नया आयाम लिखेगा । इस भूमिपूजन के कार्यक्रम में लोकेश सिन्हा इमरान खान रोहिदास पदमा बाई शशि कुलेश्वरी राजिम बाई सुरेंद्र मंडावी के साथ गांव के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed