Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा– कुसुमकसा । जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी बालोद के मुख्य अतिथि में ग्राम पंचायत कुसुमकसा के वार्ड क्रमांक 3 में चार लाख रुपयों की लागत से नाली निर्माण का भूमिपूजन किया गया।
अध्यक्षता शिवराम सिन्द्रामे सरपंच ग्राम पंचायत कुसुमकसा ने की।,विशेष अतिथि अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य ,दीपक यादव ,नितिन जैन,आसमा बेगम , इंद्राणी धनकर थे । श्री निरोटी ने मुख्य अतिथि के आसंदी से कहा कि वार्ड क्र.3 के पंच नितिन जैन ने नाली ना बनने से बरसात के दिनों में पानी सड़क में बहता है वही घरों का पानी भी सड़क में आ जाने से ग्रामीणों को आने जाने में परेशानियों का सामना करने की शिकायत करते हुए नाली निर्माण की मांग रखी थी,नितिन जैन की मांग व ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए ,जिला पंचायत निधि से नाली निर्माण हेतु चार लाख रुपयों की स्वीकृति कराया हूँ व आज उक्त नाली का भूमिपूजन आप सब के समक्ष हो रहा है ,ग्रामीणों को बरसात व घरों से बाहर आ रहा पानी नाली के माध्यम से बाहर चला जायेगा जिससे ग्रामीणों को सड़क में पानी जमा नही होने से आने जाने में सुविधा होगी । नितिन जैन वार्ड पंच ने वार्ड वासियो के साथ मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद का नाली निर्माण की राशि स्वीकृति कराने आभार व्यक्त किये ,इस अवसर पर ,आरती यादव ,आरती परिहार ,गुंजायादव ,रजनीबाई ,संतोषी धनकर ,अकील खान ,लोमश नेताम , इमरान खान ,केशव नेताम ,तरुण धनकर ,लोकेश सिन्हा रोजगार सहायक , सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान