छत्तीसगढ़/ महासमुंद जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैंसामुड़ा बांधा के पास बीती रात अवैध तरीके से वन्य प्राणी जंगली सूअर शिकार कर मांस पका कर खा रहे चार आरोपी को वन कक्ष क्रमांक 231 बांध के पास घेरा बंदी कर वन विभाग की टीम ने पकडा
पकड़े गए आरोपीयो में एक आरोपी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी त्रिलोचन पटेल भी बताया गया जो बसना विधानसभा से प्रत्यासी था, अन्य आरोपी कमल ध्रुव, महावीर, रामप्रसाद पकड़ाए अन्य 1 आरोपी साहनी मौके से फरार हो गया वनाधिकारी ने बताया आरोपियों के पास से एक नग 315 बोर रायफल पांच नग जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया, बताया जा रहा है आरोपियों को लंबे समय से पकड़ने की कोशिश की जा रही थी इस बीच कल वन विभाग को शिकारियों का इनपुट मिला, वन विभाग के कर्मचारियों ने मिले इनपुट पर घेराबंदी करके आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ाना बताया गया, मौके पर जंगली सूअर का पका हुआ मांस व कच्चा मांस समेत शिकार में प्रयुक्त हथियार हसिया चाकू कुल्हाड़ी बरामद किया गया, बहरहाल वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम 1972 की धारा 9,39,50,51,52 के तहत कार्यवाही की जा रही है, आर्म्स एक्ट की कार्यवाही हेतु विधिवत थाना को सूचना दिया गया है
वन्य प्राणी का शिकार कर स्वाद लेना चार शिकारी को पड़ा भारी

Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम