Breaking
Thu. Nov 20th, 2025

Chhattisgarh/ इस्पात नगरी भिलाई में देश भर से आए कला साधकों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया,रंगमंच एवम ललित कलाओं को समर्पित संस्था संस्कार भारती छत्तीसगढ़ प्रांत के बैनर तले इस राष्ट्रीय स्तरीय आयोजन में देश भर के ख्याति नाम कलाकारों को सम्मानित किया गया,संस्कार भारती का उद्देश्य कला के माध्यम से भारतीय जीवन मूल्यों,आदर्शो और संस्कारों को जागृत रखने का निरंतर प्रयास और कार्यक्रमों के माध्यम से विकास और समरसता के भाव का जागरण करना है।

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने राष्ट्रीय स्तरीय वैचारिक संगोष्ठी व लोककला साधक कला सम्मान मे मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया,कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री अजय कुमार मंडावी ने की,कार्यक्रम में देश के नामचीन 20 कलाकारों को भारत गौरव सम्मान और छत्तीसगढ़ के 28 जिला के प्रसिद्ध 65 कलाकारों को छत्तीसगढ़ कला रत्न सम्मान एवम 50 कलाकारों को कला साधक सम्मान देकर सम्मानित किया गया, जिनका सम्मान किया गया यह सभी कलाकार पंथी,कर्मा,पंडवानी, भरथरी,राउत नाच,सरहुल,सुवा नृत्य, शेला रिलो, काकसर,गेड़ी नृत्य,मूर्तिकार घूरा शिल्प,बांस शिल्प,भित्ति कला,कास्टकला,बेलमेटल,रंगोली,धातु शिल्प के अलावा 40 विधा से पारंगत रहे है। लोकसभा सांसद विजय बघेल का कहना है कि इस कार्यक्रम में पूरे देश से कलाकार पहुंचे हुए हैं,वही संस्कृति विभाग के द्वारा कलाकारों का बकाया राशि अब तक नहीं दे पाया है,सरकार केवल बड़ी-बड़ी बातें बस कर रही है,धरातल में कुछ नहीं है।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed