Breaking
Thu. Nov 20th, 2025

Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। कांग्रेस ने कर्नाटक की जीत को ऐतिहासिक और भाजपाई षड्यंत्रों का जवाब करारा दे दिया है।ऐसे में युवा कांग्रेस डौंडी-लोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक जो हमारे नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली थी उसमें देश की एकता और भाईचारे की ताकत है एवं संदेश की जीत है,जिसे भाजपाइयों द्वारा लगातार कई तरीकों से रोकने का प्रयास किया था लेकिन भाजपाई इसमें नाकामियाब रहे।धर्म,नफरत की राजनीति करने वाली भाजपा की मोदी सरकार के सपने कर्नाटक में अधूरे रह गए।कर्नाटक की जनता ने भाजपा जैसी भ्रष्ट सरकार को ये बता दिया है की ये देश सभी वर्ग और सभी धर्मो का है।कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की है और परिणाम की तस्वीर साफ हो चुकी है और कर्नाटक राज्य में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन चुकी है।मतदाताओं ने अपने 38 सालों के परंपरा को बरकरार रखते हुए बीजेपी को बड़ा झटका दिया है।अब दक्षिण के किसी भी राज्य में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में नहीं है।कर्नाटक में साल 1985 के बाद से लगातार पांच साल से ज्यादा कोई भी पार्टी सरकार में नहीं रही है।इस चुनाव में कांग्रेस को करीब 43 फीसदी और बीजेपी को 36 फीसदी वोट मिला है. जबकि जेडीएस के खाते में 13 फीसदी वोट गया है।
युवा कांग्रेस डौंडी-लोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन ने ये भी बताया की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी. श्रीनिवास कर्नाटक के धरतीपुत्र है। भाजपा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं उनके परिवार की हत्या का भी षड्यंत्र रचा था लेकिन भाजपा वहा भी नाकामियाब रही। जनता ने वोट के जरिए इसका जवाब दिया। बजरंगबली के नाम का दुरुपयोग करने वाली भाजपा सरकार को कर्नाटक की जनता ने धूल चटा दिया है। अब कर्नाटक की जीत के बाद छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश,राजस्थान चुनाव में भी कांग्रेस कर्नाटक की तरह ही अपना परचम लहराएगी और एक बार फिर पर देश में कांग्रेस की सरकार आएगी।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed