Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। मॉडर्न डांस अकादमी एवं डी-मैक के द्वारा 18 मई से नगर में भव्य समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमे कला प्रेमियों के लिए हर प्रकार के कला से संबंधित विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। संचालक विजय बोरकर ,हेमंत साहू ने बताया कि गर्मी छुट्टियों में बच्चो को नए चीज सीखने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से हमारे द्वारा समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे मुख्य रूप से नृत्य – वेस्टर्न एवं क्लासिकल नृत्य का प्रशिक्षण, संगीत में गायन एवं ऑर्गन वाद्ययंत्र का प्रशिक्षण ड्राइंग में स्केचिंग, वाटरकलर, रंगोली शेडिंग व एडवांस एवं मेहंदी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। खैरागढ़ के प्रशिक्षकों के द्वारा इस 15 दिवसीय समर कैम्प में कला की बारीकियों को सिखाया जाएगा। सभी प्रशिक्षक अपने अपने क्षेत्र में महारत हासिल कर कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित है। समर कैम्प के आयोजन से बच्चे अपने अंदर के कलाकर को पहचान पाएंगे एवं इस क्षेत्र में भी अपनी रुचि बढ़ा पाएंगे। समर कैम्प में भाग लेने इछुक प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ गरियाबंद में 20 साल से संगठन में सक्रिय महिला नक्सली जानसी ने किया आत्मसर्पण ,नगरी एरिया कमेटी की थी सचिव
नवा खाई ठाकुर जोहारनी पर्व हमारी संस्कृति,परंपरा और आस्था का पर्व है-अम्बिका मरकाम
गरियाबंद ब्रेकिंग @ नक्सल ऑपरेशन के जवानों के बीच पहुँचे डीजीपी अरुण देव गौतम.सबसे बड़े सफल नक्सल ऑपरेशन पर जवानों को दी बधाई