Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। वितरण केंद्र भर्रीटोला में बहुप्रतीक्षित 33/11 के वी विधुत उपकेंद्र दीघवाड़ी का टेस्ट मुख्य अभियंता दुर्ग क्षेत्र एम जामुलकर के द्वारा किया गया।
आगामी दिनों इसका उद्घाटन मंत्री अनिला भेड़िया के कर कमलों से किया जाएगा। उक्त सबस्टेशन का निर्माण वनांचल के बीचों बीच स्थित दीघवाड़ी ग्राम में किया गया है, जिससे 18 ग्राम को लो वोल्टेज, विधुत व्यवधान से निजात मिलेगा साथ ही वनांचल के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम आमदुला, मथेना और बोहारडीह को अब निर्बाध विधुत सप्लाई मिलेगी।
Nbcindia24
More Stories
सर्व धर्म सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा निर्धन परिवार की आर्थिक मदद
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में राजस्थान और गुजरात से आए 4000 से अधिक भेड़ बकरियों द्वारा की जा रही अवैध चराई पर बड़ी कार्यवाही,8 चरवाहे गिरफ्तार वही 7 है फरार
कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित RIPA यानी महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का बुरा हाल,15 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर स्थापित किए गए जिले के 5 से ज्यादा रीपा सेंटर