Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। सीआईएसफ जवानों से मारपीट करने वाले फरार चोरो में से 2 को राजहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया है । इसके पूर्व चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं प्रार्थी सीआईएसएफ आरक्षक शंकु सुरेश अपने साथी आरक्षक नोहर लाल के साथ मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 जे 3288 से अपनी ड्यूटी पर पेट्रोलिंग करने राजहरा माइंस एरिया निकले थे सुबह करीबन 6-7 बजे राजहरा माइंस स्कैप यार्ड में 7-8 आरोपीगण लोहा चोरी कर रहा था जिसे सीआईएसएफ के कर्मचारियों द्वारा आवाज देने पर आरोपीगण वार्ड क्रमांक 2 पंडरदल्ली तरफ भाग गये पता तलाश पर सभी आरोपीगण शंकर सुरेन्द्र के घर के पास मिले जिसे सुरक्षाकर्मियों द्वारा माइंस में चोरी करने के लिये क्यों घुसे थे पुछने पर सभी आरोपीगण योजना बनाकर तुम लोगों के कारण हम लोग माइंस अंदर जा नहीं पाते हैं कहकर मां-बहन की अश्लील गाली गुप्तार करते जान से मारने की धमकी देकर आरोपी शंकर सुरेन्द्र ने चाकू से सुरक्षाकर्मी शंकु सुरेश के पीठ पर प्राण घातक हमला कर दिया जिससे दोनो सुरक्षाकर्मी अपनी जान बचाने के लिये अपने मोटर सायकल को छोड़कर थाना आये आरोपीगण ने सुरक्षाकर्मी के मोटर सायकल को भी आग आग लगा दिया, प्रार्थी सुरक्षाकर्मी शंकु सुरेश की रिपोर्ट पर आरोपीगण के विरूध्द अपराध धारा 146, 147, 148, 149, 186, 332, 353, 307, 294, 506 बी, 324,435 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया है । फरार आरोपीगण की पता तलाश कर आरोपीगण पुनित यादव उर्फ छोटु व् देवानंद पासवान उर्फ प्रलय पासवान वार्ड क्रमांक 10 पुराना बाजार राजहरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है, प्रकरण के अन्य आरोपीगण की पता तलाश की जा रही है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगण की गिरफ्तारी कार्यवाही में थाना प्रभारी वीणा यादव, सउनि नंदकिशोर सिन्हा, सूरज साहू, प्रदीप तिवारी, आरक्षक अजय माहला, धर्मेन्द्र सेन, एस कुमार तारम, मनोज साहू, रवि यादव, जीवन नाग, गिरधर साहू की अहम भूमिका रही ।
राजहरा माइंस में तैनात सीआईएसएफ के जवान पर चाकू से हमला करने वाले 2 फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

Nbcindia24
More Stories
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी