Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। जिला कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देशन में एस.आर. भाण्डेकर सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत्त- दल्लीराजहरा द्वारा अवैध मदिरा धारण एवं विक्रय पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 16 मई को ग्राम- खल्लारी में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही की गई। मंगलवार को आरोपी जनक लाल निषाद वार्ड नं. 12 कुम्हार पारा ग्राम खल्लारी द्वारा अवैध रूप से मदिरा रखने की सूचना पर विधिवत रूप से कार्यवाही करते हुए 10 ली. हाथ भट्ठी महुआ फूल निर्मित कच्ची शराब एवं 20 कि.ग्रा. महुआ लाहन को कब्जे में आबकारी विभाग द्वारा लिया गया। आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम
की धारा 34 (1)क, च, 34 (2), 59-क, का गैरजमानती अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल निरूद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक सुमीत शर्मा एवं गजेन्द्र सोम वृत्त-दल्लीराजहरा, उपस्थित रहे।
आबकारी अधिकारी वृत्त- दल्लीराजहरा द्वारा अवैध मदिरा धारण एवं विक्रय पर ग्राम खल्लारी में कार्यवाही कर कच्ची शराब की गई जब्त।

Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम