बालोद/छत्तीसगढ़ के बालोद जिला मे शादी की खुशियाँ उस वक्त मातम मे बदल गया जब मेहमान बनकर आए दुल्हन की माँ के जीजा का शव तड़के सुबह जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम अरजगुंडरा व खुर्सीटिकुर के मध्य सड़क किनारे डौंडी थानापेड़ के टूटे डँगाली मे लटकता मिला जिसकी सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज आत्महत्या है या कुछ और इसकी जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सुकलाल दर्रो पिता जयसिह दर्रो उम्र 52 वर्ष ग्राम गोटीपारा आमाडुला थाना डौडी जिला बालोद का रहने वाला है मृतक कल अपने गांव से अपने साली की लड़की के शादी में शिरकत करने गया था जहाँ मंडप कार्यक्रम मे शामिल होकर रात्रि 11 बजे तक जमकर नाचा और अचानक अपना थैला पकड़ कर घर जाने निकल गया जिसकी आज सुबह लाश मिली जिसके बाद शादी घर मे मातम पसर गया।
More Stories
BIG BREAKING: मौत की छलांग..?, किनसे उठा विश्वास और क्यों हैं कान्हा को पाने की ज़िद
मां और पिताजी की स्मृति में विधायक इन्द्र साव ने स्कूली बच्चों को बांटा शूज
डीश्वर महादेव मंदिर की आज 50 वीं वर्षगांठ, मंदिर में होगी विशेष पूजा-अर्चना