बालोद/छत्तीसगढ़ के बालोद जिला मे शादी की खुशियाँ उस वक्त मातम मे बदल गया जब मेहमान बनकर आए दुल्हन की माँ के जीजा का शव तड़के सुबह जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम अरजगुंडरा व खुर्सीटिकुर के मध्य सड़क किनारे डौंडी थानापेड़ के टूटे डँगाली मे लटकता मिला जिसकी सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज आत्महत्या है या कुछ और इसकी जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सुकलाल दर्रो पिता जयसिह दर्रो उम्र 52 वर्ष ग्राम गोटीपारा आमाडुला थाना डौडी जिला बालोद का रहने वाला है मृतक कल अपने गांव से अपने साली की लड़की के शादी में शिरकत करने गया था जहाँ मंडप कार्यक्रम मे शामिल होकर रात्रि 11 बजे तक जमकर नाचा और अचानक अपना थैला पकड़ कर घर जाने निकल गया जिसकी आज सुबह लाश मिली जिसके बाद शादी घर मे मातम पसर गया।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम