Ed के बाद CBI की दस्तक कारोबारियों मे मचा हड़कंप

दुर्ग / इन दिनों छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्यवाई चल रही है लेकिन आज दुर्ग शहर में लगातार चल रही ईडी की कार्रवाई के बाद सीबीआई के आने से मचा हड़कंप, पदमनाभपुर के एलआईसी ऑफिस के पीछे और मिनी स्टेडियम के पास घर दफ्तर में पहुँची है सीबीआई की टीम, तीनों के नाम कोलकाता के हाई कोर्ट में चल रहा था मामला,कोलकाता हाई कोर्ट ने सीबीआई को दिये थे गिरफ्तारी के आदेश,सुरेश, सिद्धार्थ और श्रीपाल कोठारी का नाम शहर के नामचीन हस्तियों में है शामिल,

कोठारी बंधुओं के दो ठिकानों पर पहुँचे हैं सीबीआई के अधिकारी,

एक भाई श्रीपाल कोठरी है चार्टर अकाउंटेंट,
बड़ी खबर दुर्ग से है, जहां पद्मनाभपुर क्षेत्र में कोठारी निवास पर सीबीआई ने छापा मारा है. यहां के H 160 में रहने वाले सीए सुरेश कोठारी के घर अलसुबह सीआरपीएफ के जवानाें के साथ सीबीआई के अफसराें की टीम पहुंची. वहीं मकान का कब्जे में लेकर लगातार जांच-पड़ताल की जा रही है. किसी बाहरी के प्रवेश और किसी क बाहर जाने पर पूरी तरह राेक लगा दी गई है और गेट पर जवान पहरा दे रहे हैं.

बताया जा रहा है कि पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले सीए सुरेश कोठारी का संबंध कोलकाता की किसी सेल कंपनी के साथ है. आर्थ‍िक अनियमितता व मनी लॉन्ड्रिंग समेत अन्य मामलों ये जांच-पड़ताल की जा रही है. इसका खुलासा जल्द हाेने की उम्मीद की जा रही है. बता दें कि आर्थिक अनियम‍ितता के इस मामले की एफआईआर भी दुर्ग में कराई जा चुकी है. वहीं अब ये सीबीआई की छापेमारी सामने आई है ।

Nbcindia24

You may have missed