अचानकमार टाइगर रिजर्व मे आदमखोर बाघिन की एंट्री

छत्तीसगढ़/ मुंगेली के लोरमीअचानकमार टाइगर रिजर्व में आदमखोर बाघिन को जंगल के अंदर छोड़ा गया है। जिस बाघिन को एटीआर के जंगल में छोड़ा गया है इसे बीते 28 मार्च को सूरजपुर के ओड़गी इलाके के जंगल से रैस्क्यू कर पकड़ा गया था। इस आदमखोर बाघिन नें बीते 27 मार्च को सूरजपुर के कालामांजन इलाके में तीन युवकों पर हमला कर दिया था। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई थी जबकि तीसरा गंभीर रुप से घायल हो गया था। युवकों पर इस बाघिन नें जब हमला किया उसी दौरान युवकों नें भी बाघिन के सिर के हिस्से में कुल्हाड़ी से हमला किया था। जिससे बाघिन भी गंभीर रुप से घायल हो गई थी। जिसके बाद सूरजपुर वन महकमें की टीम नें एक्सपर्ट डाक्टरों की मदद से ट्राईकुलाईज कर इस बाघिन को पकड़ा था। जिसके बाद से बाघिन को उपचार के लिए रायपुर के जंगल सफारी में रखा गया था। जिसके बाद एक दिन पूर्व यानें कि 29 अप्रैल की तड़के सुबह करीब 4 बजे बाघिन को लोरमी के अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगल में छोड़ा गया। बाघिन को एटीआर के कोर एरिया में छोड़ा गया है। जिस वक्त बाघिन को केज से बाहर निकाला उस वक्त की एक्सक्लूसिव तस्वीर आपको दिखा रहे है । किस तरह आदमखोर बाघिन बारिश के बीच अपनें केज से बाहर निकलकर जंगल की ओर आगे बढ़ रही है। हम आपको बता दें कि अचानकमार टाइगर रिजर्व के अंदर अब बाघों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। इसके पहले यहां पर 5 बाघ थे। जिसमें से दो नर और 3 मादा थे। एक मादा बाघिन की संख्या बढ़नें से आनें वाले समय में जंगल में बाघों के कुनबे में वृद्धि की संभावना भी जताई जा रही है।

Nbcindia24

You may have missed