वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों का हमला, 108 की मदत से पहुचाया गया अस्पताल

 

छतीसगढ़ /बालोद/ शादी कार्यक्रम में मधुमखियों के हमला करने से 12 लोग घायल हो गए बालोद जिला से लगे कांकेर जिला के हिंगुनझार गांव का मामला है सभी घायलों को 108 के माध्यम से डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ घायलों का इलाज किया गया, बताया जाता है कि शादी का रस्म अदा करने शीतला गए हुए थे उसी दरम्यान पूजा करने के लिए जो आग जलाई गई थी उसका धुंवा मधुमखियों के छत्ते तक पहुच गया और मधुमखियां अपने छाता से उड़ लोगो को काट दिया ।

मधुमखियों ने सत्यभामा कुर्मी 50 वर्ष ,धीराराम गोड़ 45 वर्ष ,सदाराम गोड़ 45 ,धन्नू लाल गोड़ 85 वर्ष ,बावन राम गोड़ 45 वर्ष ,जय लाल गोड़ 52 वर्ष ,गयतु राम गोड़ 55 वर्ष ,रैन सिंह गोड़ 57 वर्ष ,नागेश कुमार गोड़ 23 वर्ष ,नँदकुमारी गोड़ 40 वर्ष ,नन्दु लाल गोड़ 80 वर्ष ,कैलास कुमार गोड़ 70 वर्ष को डंक मार दिया।

Nbcindia24

You may have missed