खेलबो राजहरा फाउंडेशन के तत्वाधान में रात्रिकालीन क्रिकेट महा-टूर्नामेंट राजहरा प्रीमियर लीग का आग़ाज़ 17 अप्रेल को और समापन 28 अप्रेल को फाइनल के महा मुकाबले के साथ हुआ ।

Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। जैन मेडिकल स्टोर्स राजहरा क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजीन 3 खेलबो राजहरा फाउंडेशन के तत्वाधान में रात्रिकालीन क्रिकेट महा-टूर्नामेंट राजहरा प्रीमियर लीग का आग़ाज़ 17 अप्रेल को हुआ और समापन 28 अप्रेल को फाइनल के महा मुकाबले के साथ हुआ ।

प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग ली और इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अरिष्ट फाइनेंस एवम कमल मोटर्स की ओर से 75000/- तथा द्वितीय पुरस्कार 51000/- रुपये विजेता टीमों को प्रदत्त किया गया।।प्रतियोगिता के आयोजक खेलबो राजहरा फॉउंडेशन को विभिन्न संस्थानो ने स्पॉन्सर किया है जिनमे मुख्यतः जैन मेडिकल , लिटिल बर्ड्स एकेडमी, माथुर सिनेप्लेक्स एवम फार्म निर्माता व डी पी एस कवर्धा शामिल हैं ।
विजेताओं व खिलाड़ियों को वितरण होने वाले के स्पॉन्सर क्रांति मेडिकल थे। इस फाइनल मैच में राजहरा इंडियन एवं आर जे यूनाइटेड टीम आपस मे भिड़ी,राजहरा इंडियन के कप्तान सुशील कुमार ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया,राजहरा इंडियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 12 ओवर में 143 रन बनाए,राजहरा इंडियन के तरफ से ओपनर बल्लेबाज ऐश्वर्य मौर्य मोंटी ने अपने टीम के लिये सर्वाधिक 89 रन बनाए, आर जे यूनाइटेड ने बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 12 ओवर में 117 रन ही बना पाई ,आर जे यूनाइटेड के तरफ से सन्नी भाटिया ने सर्वाधिक 45 रन का योगदान दिया और इस प्रकार राजहरा इंडियन ने 26 रन से फाइनल मैच सीजन 3 का खिताब अपने नाम किया।। टूनामेंट में बेस्ट कैच औऱ सर्वाधिक कैच का खिताब सन्नी स्टार के खिलाड़ी मोहन ने अपने नाम किया।पर्पल कैप मात्र 15 वर्ष के आर यूनाइटेड के बॉलर पीयूष नेगी ने 17 विकेट लेकर अपने नाम किया। इस 15 ओवर के बॉलर में दर्शकों का दिल जीत लिया।।और ऑरेंज कैप राजहरा इंडियन के ऐश्वर्य मौर्य मोंटी ने अपने नाम किया।मोंटी ने टूनार्मेंट में 500 रन बनाए साथ ही 9 विकेट लिया, औऱ इस बेहतरीन खेल प्रदर्शन से मोंटी को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।यूनिक ऑडियंस दावड़ा महिला समूह के नाम हुआ। इस फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में दल्लीराजहरा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शिबू नायर सम्मिलित हुए, विशेष अतिथि ,जैन मेडिकल स्टोर के संचालक अभिषेक जैन,ज्योति अस्पताल के संचालक डॉ अशोक ठाकुर,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेस्वर, माथुर सिनेमा के संचालक आशुतोष माथुर,दिगंत माथुर,पार्थ माथुर,श्री अरिष्ट फ़ायनेंश एवं कमल मोटर्स के डारेक्टर वैभव जैन,जनभागीदारी महाविद्यालय अध्यक्ष रवि जायसवाल, सुरेश रेड्डी,वार्ड नं 26 की पार्षद श्रीमती टी ज्योति राव,सतीश काम्बले ,राजू सोनी,शेखर गुप्ता,शेषनाथ गुप्ता रहे। खेलबो राजहरा फाउंडेशन की लोकप्रियता को देखते हुए ज्योति अस्पताल के संचालक डॉ अशोक ठाकुर ने खेलबो राजहरा फाउंडेशन को आने वाले सीजन के लिये एक लाख रु की घोषणा की। ,इसके साथ ही रवि जायसवाल ने फाउंडेशन को 21 हजार रु औऱ सतीश काम्बले ने 11 हजार रु की घोषणा की। रनर अप आर जे यूनाइटेड रहे। जिनके मालिक जलाराम स्वीट्स,मिलन दावडा व् विकास जैन थे वही राजहरा इंडियन के मालिक सुशील सिंह, नितेश छत्रिय थे । पुरे टूनार्मेंट में अंपायर की भूमिका बादल तिवारी, शैलेन्द्र व्यास,ईगल,विक्टर जॉन द्वारा किया गया,टूनार्मेंट में अपने कमेंट्री से समा बांघा भूपेंद्र श्रीवास औऱ संजय शाहनी ने।
टूनार्मेंट में स्कोरर रहे सूरज दास व यश चोपड़ा,
खेलबो राजहरा फाउंडेशन के मेम्बर संजय साहनी,सन्नी भाटिया,विपिन जैन,रवीश जैन,भूपेंद्र श्रीवास, अक्षय शिवहरे,पी एम सोहेल,आकाश कारडा,मो इमरान, सूरज दास, शादाब ,विक्टर जॉन,यश चोपड़ा,राहुल
टूनार्मेंट को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा है आई.ओ.सी राजहरा प्रबंधन, रिंकु डीजे,सुरेश रेड्डी,आशीष लालवानी, विशाल मोटवानी आदि लोगो का योगदान प्राप्त हुआ , खेलबो राजहरा फाउंडेशन सभी अतिथियों का,सभी खिलाड़ियों का,सभी दर्शकों का आभार व्यक्त करता है और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है, तथा आगामी वर्ष इससे अधिक भव्य आयोजन हेतु दृण संकल्पित है।

Nbcindia24

You may have missed