राम जानकी सेवा सीमित के द्वारा प्याऊ घर का शुभारंभ जनपद सदस्य संजय बैंस ने किया।

Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । शनिवार को राम जानकी सेवा सीमित के द्वारा प्याऊ का शुभारंभ जनपद सदस्य संजय बैंस ने किया। राम जानकी सेवा सीमित के अधक्ष्य गौरी शंकर साहू ने बताया कि गर्मी के दिनो मे लोगो को पानी पीने के लिए भटकना ना पड़े इसलिए हमने प्याऊ का शुभारंभ कर रहे है । इसमें जनपद सदस्य संजय बैंस का भरपूर सहयोग रहा । संजय बैंस ने कहा की हमारे ग्राम में राम जानकी सेवा सीमित लोगो के सेवा करके मानव सेवा की सदैव मिशाल पेश किया है शुभारंभ के अवसर पर राम जानकी सेवा सीमित के पूर्व अधक्ष्य विरेन्द्र सिन्हा ,संतोष जैन दिनेश जैन, मोनू गुप्ता, मनीष जेठवानी देवराज जैन ,गजेंद्र सिन्हा, अजय राजभोज समीम खान विनोद सोनी मोनू परिहार उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed