दुःखद: खुशियां मातम में तब्दील, बमलेश्वरी मंदिर से कार की पूजा करवा घर लौट रहे परिवार सड़क हादसे के शिकार, माँ, बेटा और नतनीन की दर्दनाक मौत

सोल्ड पर की पूजा करा घर लौट रहे परिवार सड़क हादसे के हुए शिकार एक ही परिवार के 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

छत्तीसगढ़/बालोद जिला के दल्ली राजहरा- राजनांदगांव मुख्य मार्ग ग्राम सहगांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया इस हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वही लगभग 9 माह की मासूम सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें हायर सेंटर मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 दिन पूर्व बालोद जिला के ग्राम गिधाली निवासी चंपा साहू सोल्ड स्विफ्ट डिजायर कार खरीद कर लाया था जिसमें अपने परिवार को डोगरगढ़ मां बमलेश्वरी मंदिर दर्शन कराने व कार की पूजा कराने लेकर गए हुए थे जहां से लौटने के दौरान डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरगांव के पास सड़क पर बैठे दो भैसों को बचाने की कोशिश करने के दौरान सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराया।

जिससे कार चला रहे चंपालाल साहू पिता रामजी 42 वर्ष, श्रीमती अहेल्या साहू पति राम जी साहू 55 वर्ष, कु. खुशी साहू पिता चंपालाल साहू 20 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई तो वही लगभग 9 माह के नवजात रिद्धिक कुमार साहू, पिता देवेंद्र कुमार साहू सहित रामजी साहू पिता रूपराम 60 वर्ष, श्रीमती यमुना साहू पति चंपालाल साहू 36 गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल हायर सेंटर मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर किया गया जहां उपचार जा रही है।

 

 

 

 

 

 

Nbcindia24

You may have missed