मौसम के बदला मिजाज को देखते हुए प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की जनता से अपील

छत्तीसगढ़/ अनिल गुप्ता दुर्ग/ भिलाई पहुंचे प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भिलाई वासियों से अपील की है, वो आज की कथा का घर में ही बैठकर श्रवण करे। दरअसल शनिवार को हुई तेज बारिश के कारण आयोजन स्थल पर कई जगहों पर पानी भर गया है। साथ ही पंडाल भी कई जगहों पर उखड़ गए है। जिसकी वजह से अव्यस्था बनी हुई है। येसे में भक्तो को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न हो। इसलिए कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने सोशल मिडिया के माध्यम से जन अपील की है।

जयंती स्टेडियम ग्राउंड पर पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण की कथा का आयोजन पिछले पांच दिनों से अनवरत चल रहा था,लेकिन कल देर शाम अचानक से मौसम में बदलाव आया। और तेज आंधी के साथ घंटो तक झमाझम बारिश हुई। जिसके कारण आयोजन स्थल पर कई जगह पर जल भराव हो गया है। वही पंडाल भी उखड़ पखड़ गया है। जिसकी वजह से अब प्रसिद्ध कथा वाचक ने जन अपील की है की भक्तगण सभा स्थल न जाकर छठे दिन की कथा का वो टेलीविजन के माध्यम से सुनकर अपना जीवन धन्य करे।

Nbcindia24

You may have missed