खनिज विभाग को लक्ष्य से अधिक राजस्व की हुई प्राप्ति

छतीसगढ़/बालोद /वित्तीय वर्ष 2022-23 में कलेक्टर कुलदीप शर्मा के मागदर्शन में खनिज विभाग बालोद द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यों के फलस्वरूप लक्ष्य से अधिक राजस्व प्राप्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन से वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 751 करोड़ 37 लाख खनिज राजस्व लक्ष्य प्राप्त हुई थी। जिसके विरूद्ध 762 करोड़ 07 लाख 72 हजार रुपये अर्थात् 101.42 प्रतिशत अधिक राजस्व प्राप्ति की गई है। जिला खनि अधिकारी ने बताया कि मुख्य खनिज लौह अयस्क से 757 करोड़ 56 लाख 73 हजार रुपये की राशि, गौण खनिजों से आय 2 करोड़ 84 लाख 12 हजार रुपये, अवैध अर्थदण्ड एवं राजसात से 43.91 लाख रुपये तथा विविध प्राप्तियाँ 01 करोड़ 22 लाख 96 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि खनिज विभाग द्वारा सतत् माॅनिटरिंग करते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में अवैध परिवहन के 124 प्रकरण दर्ज कर 28 लाख 49 हजार 451 रुपये, अवैध उत्खनन के 28 प्रकरण दर्ज कर 13 लाख 70 हजार 250 रुपये एवं अवैध भण्डारण के 03 प्रकरणों को दर्ज कर 90 हजार 100 रुपये, खनिज मुरूम के 79 परिवहन अनुमति स्वीकृत कर 1 करोड़ 17 लाख 31 हजार रुपये रायल्टी की राशि शासकीय कोष में जमा कराया गया है।

Nbcindia24

You may have missed