Breaking
Sat. Nov 22nd, 2025

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा / डौंडी । आदिवासी बाहुल्य विकास खंड डौंडी के विभिन्न वनांचल ग्रामों मे जंगली हांथी व जंगली जानवरों से ग्रामीणों को हो रही तमाम परेशानियों से निजात दिलाने के लिए महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया व कलेक्टर ने विभिन्न ग्रामों मे इंटग्रेटेड सोलर सिस्टम लाईट की व्यवस्था की गई है।

जिससे ग्रामीणों ने मंत्री व कलेक्टर के प्रति आभार जताया। इस संबंध मे ग्राम बेलोदा, जबकसा, मंगलतराई, मरदेल, ढोर्रीढेमा, घोटिया, उकारी, सुरडोंगर, कारुटोला, मरकाटोला, खैरवाही सहित विभिन्न गांव के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बताया कि अधिकांशतः जंगली जानवर व जंगली हांथी रात्रि के समय भोजन, पानी की तलाश मे रहवासी क्षेत्र मे आ जाते हैं। और घर, बाड़ी, खेत व जानमाल को नुकसान पहुंचाते है। ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि के समय अंधेरा होनें एवं आए दिन जंगली जानवरों के रहवासी क्षेत्र मे आ जानें की वजह से ग्रामीणों मे दहशत सा माहौल व्याप्त हो गया था। डौंडी ब्लांक के अनेकों गांव मे जंगली हांथी व जंगली जानवरों ने बच्चों व युवाओं पर हमला कर उन्हें अपना शिकार बना चूके हैं।
इन सभी समस्याओं को देखते हुए डौंडी विकास खंड के विभिन्न गांव के ग्रमीणों व जनप्रतिनिधियों ने शासन – प्रशासन से उन्हें इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की जाती रही है।
मंत्री ने कलेक्टर को दिए र्निदेश :- पिछले दो वर्षों से लगातार डौंडी विकास खंड के विभिन्न गांव मे हांथीयों ने आतंक मचाकर रखा था। अनेकों किसानों की बाड़ी, फसलों, घरो के साथ साथ कुछ लोगों को अपने पैरों के नीचे कुचल भी दिए थे।प्रदेश की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अनिला भेंडिया ने अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने उनसे उक्त समस्याओं के संबंध मे बताते हुए रात्रि मे हो रही परेशानियों से अवगत कराया। जिससे मंत्री ने ग्रामीणों को उनके हुए नुकसान का मुआवजा प्रदान किया और कलेक्टर को र्निदेशित कर उन्हें गांव मे रात्रि के समय उचित प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध करवाने की बात कही।
ग्रामीणों की इस समस्या को संज्ञान मे लेते हुए कलेक्टर ने डौंडी विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों मे खनीज न्यास निधि के माध्यम से इंटग्रेटेड सोलर सिस्टम लाईट की व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई, ताकि रात्रि के समय रहवासी क्षेत्र मे उचित प्रकाश व्यवस्था हो , ताकि ग्रामीणों को किसी तरह से परेशानी उत्पन्न न हो।अंधेरा होते ही व्याप्त हो जाता था भय का माहौल :- ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पहले अंधेरा होते ही जंगली जानवरों के भय से ग्रमीणों मे भय का माहौल व्याप्त हो जाता था, ग्रामीण अपने परिवार के साथ घरों मे दुपक जाते थे। परंतु वर्तमान मे गांव मे अच्छी प्रकाश व्यवस्था होने से डर नहीं लगता है।
विभिन्न गांव मे रात्रि के समय अच्छी प्रकाश व्यवस्था होने के कारण ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने इसके लिए कलेक्टर के प्रति आभार जताया।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed