Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । नगर के मसीही संगठन का वार्षिक साधारण सभा सी. सी. चर्च दल्लीराजहरा में संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से नई कार्यकारणी समिति का निर्वाचन किया गया । निर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष – रेव्ह. विपिन वासनिक उपाध्यक्ष – रेव्ह. डॉ. शाहिल दीप सचिव – श्री विवेक मसीह सहसचिव – रेव्ह. रोहित माथुर कोषाध्यक्ष – श्री सुमोद सैमुअल सलाहकार – पास्टर पी. सी. सागरसलाहकार – अन्नू मैथ्यूऑडिटर -पास्टर डी. आर. देवांगन वाई. कोशी शामिल है। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दल्ली राजहरा के सभी कलीसिया के पासबानों, पदाधिकारीयों व सदस्यों ने शुभकामनाएं दी है ।
Nbcindia24
More Stories
CG: बालोद जिले में तिरंगा अभियान: महिलाओं के लिए आजीविका का नया अध्याय
CG: बालोद में बिना हेलमेट सरकारी शराब दुकान जाने पर नहीं मिलेगा शराब।
CG: बिजली पोल से टकराया कार, बिजली पोल और तार टूटकर कार पर गिरा।